Breaking
Sat. Apr 19th, 2025

MG Cyberster: भारत में जनवरी 2025 में लॉन्च हो सकती यह खूबसूरत इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, बटन दबाते ही 5 सेकेंड में खुल जाते दरवाजे

सिंगल चार्ज में करीब 580 किमी. तक की हो सकती रेंज

नई दिल्ली।

JSW एमजी मोटर इंडिया जनवरी 2025 में अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लॉन्च कर सकती है। Cybersterको पहले ही भारत में शोकेस किया जा चुका है और अब इसे लॉन्च करने की तैयारी है। MG Cyberster फ्यूचरिस्टिक और हाई-परफॉर्मेंस ईवी है। यह पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार होगी, जिसे अगले महीने 17 जनवरी से आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में भी पेश किया जा सकता है।

एमजी की इस स्पोर्ट्स कार की बिक्री सब ब्रांड एमजी सेलेक्ट आउटलेट के तहत की जाएगी। इस कार की खासियत की बात की जाए तो इसमें आपको सिजर डोर्स मिलने वाले हैं, जिसका डिजाइन बेहद ही आकर्षक है। यूरोपीय बाजार में मौजूद इस कार को भारत में पहली बार पेश किया जाने वाला है। सिजर डोर्स को लेकर खास बात यह है कि ये दरवाजे बटन दबाते ही सिर्फ 5 सेकंड में पूरी तरह खुल जाता है। डोर्स की सेफ्टी के लिए रडार बेस्ड सेंसर दिए गए हैं।

MG Cyberster का डिजाइन और फीचर्स

MG Cyberster का डिजाइन बेहद आकर्षक और मॉडर्न है। इसमें 77kWh लिथियम आयन बैटरी पैक होगा, जोकि सिंगल चार्ज में करीब 580 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगी। इस इलेक्टिक स्पोर्ट्स कार का वजन 1,984 किलोग्राम होने वाला है। इसकी लंबाई 4,533 मिमी, चौड़ाई 1,912 मिमी और ऊंचाई 1,328 मिमी होने वाली है। यह कार 3.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी।

Cyberster का डिजाइन बेहद आकर्षक और मॉडर्न होने वाला है। इसमें स्पोर्ट्स कार के एलिमेंट्स के साथ फ्यूचरिस्टिक टच भी दिया गया है। फीचर्स के तौर पर इसमें आपको शार्प लाइन्स, लो-राइडिंग प्रोफाइल, एडवांस्ड LED लाइटिंग सिस्टम और एयरोडायनामिक शेप मिलने वाली है। MG Cyberster को एक कंवर्टिबल डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा जोकि स्पोर्टी और लग्जीरियस लुक के साथ आती है। आकर्षक रेड कलर में पेश होने वाली इस स्पोर्ट कार का लुक और डिजाइन कई पारंपरिक स्पोर्ट कारों से मिलता जुलता है।

केवल दो सीटों के साथ आने वाली इस स्पोर्ट कार के केबिन में आपको पर्याप्त स्पेस मिलने वाला है। इसमें 19 से 20 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील दिया गया है। एमजी की इस स्पोर्ट्स कार में वर्टिकल इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए तीन स्क्रीन दिए गए हैं, जिसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो की सुविधा भी दी गई है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *