
नई दिल्ली।
आप लोगों ने गाड़ी को सड़क पर, पहाड़ों पर और यहां तक की रेगिस्तान में भी दौड़ते हुए देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी इस बात की कल्पना भी की है कि कोई कार पानी में भी तैर भी सकती है? आप भी सोच रहे होंगे कि कैसे कोई गाड़ी आखिर पानी में तैर सकती है, चौंकिए मत ऐसा बिल्कुल हो सकता है। इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली कंपनी Build Your Dreams यानी BYD के पास एक ऐसी ही शानदार Car है। BYD की ये SUV कंपनी के प्रीमियम ब्रैंड YangWang के अंतर्गत आती है। इस गाड़ी का नाम YangWang U8 है। इस गाड़ी की जो खूबी इस SUV को दूसरों से अलग बनाती है वह यह है कि इस कार के साथ ऑफ- रोडिंग का बढ़िया एक्सपीरियंस मिलता है, साथ ही ये कार पानी मैं भी तैर सकती है। BYD Yangwang U8 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस हो गई है। यह कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी कार है। YangWang U8 कार में पेट्रोल इंजन के साथ क्वाड-मोटर रेंज-एक्सटेंडर पावरट्रेन दी गई है। यह 360 डिग्री पर एक ही जगह पर भी घूम सकती है।
पावरट्रेन डिटेल
इसमें क्वाड मोटर सेटअप दिया गया है जो 1200 पीएस की पावर जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 1000 किलोमीटर तक की रेंज देगी। 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को यह गाड़ी 3.6 सेकंड में पकड़ लेगी। कंपनी का दावा है कि ये कार 1 मीटर से 1.4 मीटर तक बिना डूबे पानी में आगे बढ़ सकती है। इस Electric SUV के किनारों पर कंपनी ने कैमरा दिया है जो हर पल का अपडेट कार में दिए डिस्प्ले पर दिखाता है। इस कार में प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है जिसके साथ चार इलेक्ट्रिक मोटर भी शामिल हैं। जबरदस्त फीचर से लैस इस एसयूवी में कंपनी ने इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ ही 2.0 क्षमता का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन का भी इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 49kWh वाली बैटरी दी है, वहीं 75 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया है। कंपनी का दावा है कि एक बार के चार्ज में यह एसयूवी 1000 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। इस एसयूवी को 30 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 18 मिनट का समय लगता है। इस गाड़ी के सभी दरवाजे और एग्जिट प्वाइंट सील लॉक है जिससे पानी अंदर नहीं आ सकता है। 30 मिनट तक और लगभग 3 किलोमीटर तक ये कार पानी की सतह पर आराम से तैर सकती है। कंपनी ने इस फीचर को बाढ़ जैसे इमरजेंसी स्थिति को देखते हुए डिजाइन किया है। वहीं बैटरी में 6KW का व्हीकल टू लोड कैपिसिटी भी दी गई है। जिससे ये दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी पावर दे सकती है।
डिजाइन
BYD YangWang U8 कार का लेआउट ट्रेडिशनल बॉक्सी एसयूवी कारों जैसा है और इसमें कई दमदार डिजाइन एलिमेंट दिए गए हैं जो इसे बोल्ड लुक दे रहे हैं। आगे की तरफ इसमें पिक्सेलेटेड पैटर्न ग्रिल दी गई है और ऐसा ही पैटर्न इसमें हेडलाइट और डीआरएल्स हाउसिंग पर भी देखने को मिलता है। साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें स्क्वायर व्हील आर्क और ब्लैक व्हील्स दिए गए हैं, साथ ही इसमें फ्लश टाइप डोर हैंडल्स भी मिलते हैं। पीछे की तरफ इसमें बड़ा स्पेयर व्हील दिया गया है जिसे टेलगेट पर पोजिशन किया गया है, जबकि एलईडी टेललाइट पर भी इसमें पिक्सेलेटेड पैटर्न डिजाइन मिलती है।
प्लश व फीचर लोडेड इंटीरियर

BYD YangWang U8 एसयूवी में केबिन के अंदर ब्राउन कलर थीम दी गई है। यह गाड़ी 5-सीटर लेआउट में आएगी। इसमें ना केवल फ्रंट पैसेंजर के लिए ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया गया है, बल्कि इसमें रियर पैसेंजर के लिए भी इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है जिसे हेडरेस्ट पर पोजिशन किया गया है। इस गाड़ी में मल्टी-जोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ, 22-स्पीकर साउंड सिस्टम और पावर्ड एवं वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें सैटेलाइट फ़ोन और ड्रोन भी मौजूद है। इसमें नाईट विज़न से लेकर LIDAR तक सभी फ़ीचर हैं। इसमें हाई-क्वॉलिटी के Nappa लैदर सीट्स और मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल है।
ऑफ रोडिंग में जवाब नहीं
ऑफ रोडिंग के मामले में भी इस एसयूवी का कोई जवाब नहीं है। इसकी ऑफ रोडिंग क्षमताओं का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इसमें 15+1 ऑफ रोडिंग मोड्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इन मोड्स का उपयोग करके इसे दुनिया के सबसे ऊंचे स्थिर रेत के टीले और पहाड़ी इलाकों में भी दौड़ाया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत 1.5 लाख डॉलर (लगभग 1 करोड़ 26 लाख रुपये) है।