Breaking
Sat. Apr 19th, 2025

GS Design से अपनी साधारण गाड़ी को करें लग्जरी में तब्दील

नई दिल्ली।

भारत मंडपम के हॉल नंबर 11 में Super Car Club Garage (SCCG), जो कि Raymond के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गौतम सिंघानिया द्वारा स्थापित एक ऑटो रिस्टोरेशन फर्म है, ने ‘GS Design’ के जरिए अपने उत्पाद पेश किए हैं। यह एक ऐसी पहल है जो साधारण गाड़ियों को लग्जरी वाहनों में बदलने का काम करता है। अगर आप भी अपनी साधारण गाड़ी को लग्जरी गाड़ी में तब्दील करने का शौक रखते हैं तो यहां पर आकर जानकारी ले सकते हैं।

Kia, Innova या Force Traveller जैसी गाड़ियों का कस्टमाइजेशन इन्होंने यहां पर पेश भी कर रखा है। GS Design के मुकेश जी ने बताया कि एक वाहन के रिमॉडलिंग में लगभग दो से तीन महीने का समय लगेगा, जो पारंपरिक रिस्टोरेशन सुविधाओं की तुलना में काफी तेज है। GS Design ग्राहकों को प्रीमियम सुविधाओं जैसे कि रेक्लाइनर्स, बड़े स्क्रीन और वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ विकल्प प्रदान करेगा, जिससे वे अपनी आवश्यकताओं के अनुसार सुधार चुन सकें। इसके अलावा, कंपनी रिमॉडलिंग पर दो साल की वारंटी भी प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि कंपनी देश में अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार करने की योजना बना रही है ताकि संभावित ग्राहक GS Design के अनुभव ले सकें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में किए जा रहे एक प्रोजेक्ट में MiG-21 लड़ाकू विमान का पुनर्स्थापन शामिल है। इसके अलावा, कंपनी हेलीकॉप्टर के इंटीरियर्स और निजी जेट एविएशन, फर्नीचर डिजाइन और ऑटो आर्ट में भी कदम रख रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *